best news portal development company in india

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को भेजा समन, जांच के लिए पेश होने को कहा गया

SHARE:


कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा समन।
Image Source : PTI
कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा समन।

मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है। कुणाल कामरा की ओर से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद मुंबई की पुलिस ने कॉमेडियन को ये समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कुणाल कामरा को भेजे गए समन में उन्हें उपस्थित होने के लिए कहा है। आइए जानते हैं कि इस पूरे मामले पर क्या अपडेट सामने आया है।

व्हाट्सएप और घर पर भी भेजा गया समन

जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं। इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोटिस की एक फिजिकल कॉपी औपचारिक तौर पर कुणाल कामरा के घर पर भी भेजी गई है और उन्हें इस नोटिस के बारे में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भी सूचित किया गया है।

11 बजे पेश होने को कहा

मुंबई पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि “खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। MIDC पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ़ FIR दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया।”

माफी नहीं मांगूंगा- कुणाल कामरा

कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था। कामरा ने लिखा- ‘‘मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कहा, वह बिलकुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था।’’

कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

दरअसल, कुणाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। इस पर विवाद होने के बाद रविवार की रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर आए (जहां क्लब स्थित है) और उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। मुंबई के एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार तड़के कुणाल कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- कुणाल कामरा को लेकर पहली बार बोले एकनाथ शिंदे, कहा- ‘एक सीमा होनी चाहिए, अन्यथा…’

कुणाल कामरा विवाद: हैबिटेट कॉमेडी क्लब में बीएमसी का चला हथौड़ा, जानिए किस जगह पर आज हुई कार्रवाई?





Source link

aarti
Author: aarti

Leave a Comment