best news portal development company in india

कीड़ा जड़ी की तस्करी में चार गिरफ्तार

SHARE:

चमोली। प्रतिबधिंत कीड़ा जड़ी की तस्करी कर रहे चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास 180 नग कीड़ा जड़ी बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार बीती शाम कोतवाली चमोली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक होटल मेें कुछ लोग प्रतिबधिंत कीड़ा जड़ी की तस्करी हेतू आने वाले है सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुुलिस ने बताये गये होटल में छापेमारी करते हुए होटल से चार व्यक्तियों को कुल 180 नग प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी (यारसागंबू) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम नाईस सिंह हयांकी पुत्र चक्र सिंह हयांकी निवासी ज्योति पांडू थाना पांग्ला धारचूला जनपद पिथौरागढ़, दिनेश नयाल पुत्र तेज सिंह नयाल निवासी भटृनगर गौचर थाना कर्णप्रयाग, दीपक सिंह कोरंगा पुत्र सिंगल सिंह निवासी गाला जिप्सी थाना पांग्ला धारचूला जनपद पिथौरागढ़ व भगत सिंह चैधरी पुत्र भीम सिंह निवासी पगना थाना चमोली बताया। बता दें कि कीड़ा जड़ी एक प्रतिबंधित श्रेणी की वन उपज है और इसे अपने कब्जे में रखने या इसका व्यापार करने के लिए वैध लाइसेंसध्प्राधिकार पत्र की आवश्यकता होती है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा इस प्रतिबंधित वन उपज को अपने कब्जे में रखने से संबंधी कोई वैध लाइसेंस प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Dobry News
Author: Dobry News

Leave a Comment