सड़क हादसा
इंदौर से आ रही तेजरफ्तार कार ने बाईक सवारों को मारी टक्कर एक की मौत दो गम्भीर घायल
गम्भीर घायलों को 108 इमरजेंसी की मदद से देवास रेफर किया
जावर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जावर जोड़ पर इंदौर से आ रही तेजरफ्तार कार ने जावर साइड से आ रहे बाईक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई एव मंटू जैन और दीपक पिता मनोहर निवाशी भाऊ खेड़ा जाती सैन्धव को गम्भीर चोटे आई मौके पर पहुँची जावर 108 ने तत्काल घायलों को जावर अस्पताल लेकर पहुँची लेकिन हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण जावर हॉस्पिटल में निजी उपचार करने के बाद घायलों को 108 की मदद से देवास रेफर किया गया एवं मृतक अरविंद पिता मनोहर जाती सैन्धव के शव को जावर पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल जावर से आष्टा लेकर पहुँचे जहाँ शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा जावर पुलिस का कहना है कि MP 37 MA 5771 नम्बर की मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जो की जावर से अपने गाँव भाऊ खेड़ा जा रहे थे तभी जावर जोड़ पर इंदौर साइड से आ रही तेज़रफ़्तार कार क्रमांक MP 04 CR 0379 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिससे यहाँ दर्दनाक हादसा हो गया पुलिस ने किया मर्ग कायम!
पंकज मुकाती