नगर संवादाता पंकज मुकाती
आष्टा। दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा एक दिवसीय धरना पानी की टंकी के पास दिया गया। जिसमें मांग की गई कि भाजपा सरकार द्वारा कृषि के तीन काले कानुन को वापस लेने के लिए कांग्रेस जन द्वारा धरना दिया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोभालसिंह भाटी ने बताया कि आज हम दिल्ली में बैठे किसानो के समर्थन में एक दिवसीय धरना के बाद 15 जनवरी को पानी की टंकी के पास कन्नौद रोड पर चक्का जाम 12 बजेे से 2 बजें तक करेंगे। यह आव्हान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में किया गया हैे। इस अवसर पर नपा पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने भी अपने उदबोधन में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार निश्चित ही किसानों पर अत्याचार कर रही है, यह घोर निन्दिनीय है। कांग्रेस को संचालित करने वाले एआईसी सदस्य हरपाल ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुरसिंह भगतजी, Aicc मेम्बर नरेश कप्तान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान,पूर्व नपाअध्यक्ष मीना सिंगी, जिला महिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, पूर्व पार्षद भैंया मियां, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडु, इदरीस मंसुरी, वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता विनित सिंगी, मंडी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृपाल मालवीय, सोभालसिंह मुगली जनपद उपाध्यक्ष,एचआर परमाल, जितेन्द्र शोभाखेडी, जावर ब्लाक महिला अध्यक्ष सीतारानी, शंकुतला छाजेड, नीलम सोनी नयनतारा, हेमलता चौहान, नपा पूर्व उपाध्यक्ष खालिद पठान, अनिल धनगर, अयाज पठान, रशीद नेताजी अलीपुर, सन्नवर खान, प्यारे पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गा्रमीण, मेहरबानसिंह मुंदीखेडी, आमिर खान, सुनील कटारा, धर्मेंद्र ठाकुर ,चन्दर सिंह ठाकुर, राधेश्याम सोनी नयनतारा, पुनीत तिवारी, आदि। कार्यक्रम का संचालन जुगल पटेल द्वारा किया गया एवं अंत में आभार विनित सिंगी द्वारा किया गया।
पंकज मुकाती/यथार्थ भारत न्यूज़ आष्टा