पुनीत संचेती
आष्टा- बैतूलमाल कमेटी आष्टा एवं टीम बीबीएम द्वारा वार्ड क्रमांक 2 और 3 अलीपुर वार्ड के नागरिकों के लिए मीरपुरा छोटी मस्जिद के पास गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु निशुल्क केम्प लगाकर 150 से अधिक लोगों के कार्ड बनाये गए।इस निशुल्क केम्प का उद्देश्य है कि जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना बाकी रह गए थे उन्है भी बीमार होने पर शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कमेटी के सदर हाजी रईस सेठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भैया मियां,हसीब बेग, सैयद सागीर अली, वरिष्ठ पत्रकार रउफ लाला साहब,,शहर कांग्रेस अध्यक्ष इदरीस मंसूरी,सोहेल मिर्ज़ा, मुबारिक उद्दीन कलीमुद्दीन रशीद भाई नेता, सनावर खान,जहुर मंसूरी,नईमुद्दीन भाई,पूर्व पार्षद सलीम अंसारी,सलीम खा,तारिक खा, रेवाराम विश्वकर्मा,प्यारे पटेल,मुकेश नायक,भय्या एमपी,नासिर खान,राजकुमार मालवीय,पप्पू खा,तौफीकखा, हारुन अंसारी,शोएब पठान, मोईन अली, हाशिम खान,रेहान ग्रीन,दानिश ग्रीन शकील बक्शी, आदिल जामलीउबेद भाई, अंसारी अ.रहुफ़ हाफिज, ऑफिस बुरहान,साजिद पठान, इरफान डिलक्स,मोहसिन डिलक्स, मौसम डीलक्स गुफरान सिद्दीकी, मोहसिन पठान असलम खां,
मेहफोज अली,अरशद खान,जुनेद सैमसंग,सकील अली,सलमान खान, खुर्रम पठान,उमरअख्तर, सहरुख दानिश अली, इमरान मिर्ज़ा,आदि उपस्थित रहे।