आष्टा – शासन की योजना अनुसार सभी वर्गो के लिये आयुष्मान कार्ड धारक का ईलाज शासन के सूचीबद्ध अस्पतालो में 5 लाख रूपये तक का ईलाज निशुल्क होता है जिसकी वजह से आयुष्मान कार्ड धारक परिवार की आर्थिक स्थिति पर विपरित प्रभाव नही पड़ता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्र. 17 के पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह एवं उनकी पत्नि कुशवाह समाज जिला अध्यक्ष श्रीमति गीता कुशवाह द्वारा राठौर मंदिर के पास वार्ड क्र. 17 आष्टा में आयुष्मान कार्ड के शिविर का आयोजन कल 31 जनवरी दिन रविवार प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। श्री कुशवाह ने सभी वार्ड के निवासियो से आग्रह किया है कि जिस किसी का भी आयुष्मान कार्ड अभी तक नही बना हो वह व्यक्ति अपना समग्र आई.डी. व आधार कार्ड लेकर शिविर में उपस्थित हो ताकि उसका निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके जिससे उसे भविष्य में निशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त हो सके
पत्रकार मनोज मुकाती