
पत्रकार पंकज मुकाती
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब एशियाई क्रिकेट के बॉस बन गए हैं. जय शाह को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. ACC की ओर से शनिवार 30 जनवरी को जय शाह के चयन का ऐलान किया गया. शाह को इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया. वह इस पद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन (Nazmul Hassan Pappon) की जगह लेंगे. 32 साल के शाह ACC के इतिहास अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा हैं.ACC के पास एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी होती है. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में होने वाले एशिया कप को इस साल जून के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस बार का टूर्नामेंट श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक देश में आयोजित किया जाएगा
ACC ने किया ऐलानजय शाह पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से BCCI सचिव हैं. उन्हें 2019 में सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने के साथ ही सचिव चुना गया था. शाह के अध्यक्ष बनने की जानकारी साझा करते हुए ACC ने अपने ट्वीट कर लिखा,“ACC को ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि BCCI सचिव जय शाह को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शाह इस पद पर नियुक्त किए जाने वाले सबसे युवा शख्स हैं. हम उनके ऊर्जावान नेतृत्व में काम करने का इंतजार कर रहे हैं.”