हावड़ा रैली में अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे कर दिया है। यहां के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है।
हाइलाइट्स:
- बीजेपी नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर किया वार
- शाह ने किसान सम्मान निधि योजना के बहाने ममता बनर्जी पर निशाना साधा
- गृहमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार भतीजे के कल्याण में व्यस्त है
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप
https://photogallery.navbharattimes.indiatimes.com/video/news/mamata-banerjee-blames-bjp-for-republic-day-violence-demands-probe/videoplayer.cms?wapCode=nbt&msid=80498856&label=amp_videoshow#amp=1ममता बनर्जी ने गणतंत्र दिवस हिंसा के लिए BJP को जिम्मेदार ठहरायाhttps://33ea9b7b784cca4ca69e58f20b4916e3.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html?n=0कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों में जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हावड़ा में बीजेपी की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे वार किए। किसान सम्मान निधि योजना के बहाने अमित शाह ने ममता पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- ‘ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं। दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए। आपने ये कुछ नहीं भेजा।’
अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शुरू की। है। शाह ने कहा कि वह बंगाल की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि बीजेपी सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल के अंदर परिवर्तन की जो लहर चली है, उसे ममता बनर्जी अब रोक नहीं सकती हैं।
‘भतीजे के कल्याण में व्यस्त है ममता सरकार’
https://33ea9b7b784cca4ca69e58f20b4916e3.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html?n=0अपने संबोधन के दौरान अमित शाह लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा- ‘ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है। दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है। घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली बीजेपी भाजपा सरकार ही रोक सकती है। ममता बनर्जी ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे कर दिया है। यहां के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है।’
ममता दीदी को ‘जय श्रीराम’ से बैर… टीएमसी में भारी सेंध लगाकर स्मृति इरानी ने हावड़ा में भरी हुंकार
https://d-28241139733477245348.ampproject.net/2101211748002/frame.html‘चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता बनर्जी’
तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता हाल के दिनों में पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसको लेकर भी शाह ने हमला बोला। गृहमंत्री ने कहा-‘जिस प्रकार से बड़ी मात्रा में तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता, कांग्रेस पार्टी के अच्छे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, ममता दीदी चुनाव आते-आते आप पीछे मुड़कर देखना आप अकेली खड़ी रह जाओगी। कोई और साथ देने वाला आपके साथ नहीं होगा।’
बंगाल गए बगैर अमित शाह ने दिया ममता को बड़ा झटका, 3 विधायक सहित 5 नेता बीजेपी में शामिल
https://33ea9b7b784cca4ca69e58f20b4916e3.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html?n=0
‘मां, माटी, मानुष का नारा भूल गईं ममता’
अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे, ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है। ममता बनर्जी को बंगाल की जनता कभी माफ नहीं कर सकती है। शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी मां, माटी, मानुष का नारा भूल गई है।
ममता पर बरसे अमित शाह