पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरूआत हो गयी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले की मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने किया। 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 13 टीमों के 68 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। जिला विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कियां। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स कॉलेज काशीपुर की टीम भी प्रतिभाग कर रही है। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि राज्य के बच्चों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें।