डोईवाला। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पहुंचकर कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का हालचाल जानकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक का इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। ज्ञात है कि विगत दिनों विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को अचानक तबीयत खराब होने के कारण एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा जांच कर पाया गया था कि विधायक का मधुमेह स्तर एवं रक्तचाप बढ़ने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का हाल जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान चिकित्सकों से बातचीत करने के बाद बताया कि विधायक के स्वास्थ्य में सुधार है एवं जल्द ही उनको अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।