हरिद्वार। महाकुम्भ हरिद्वार की पेशवाई की पूर्व वेला में आज जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज ने कलियुग की अधिष्ठात्री देवी-माँ मायादेवी के सारस्वत परिसर में सनातन वैदिक धर्म संस्कृति एवं उसके शाश्वत जीवन मूल्यों की अभिरक्षा हेतु नूतन महामण्डलेश्वरों श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में नियुक्त कर उनका पट्टाभिषेक किया। जिनमें हिमालायन योगी महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी जयाम्बा गिरि जी, महामंडलेश्वर स्वामी करणपुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विमल गिरि जी महाराज सम्मिलित हैं। इस अवसर पर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सभापति पूज्य स्वामी प्रेम गिरि जी महाराज, अखाड़ा परिषद के महासचिव एवं जूना अखाड़े के संरक्षक पूज्य स्वामी हरिगिरि जी महाराज सभी मढ़ियों के प्रमुख, कुंभ मेला आई.जी. संजय गुंज्याल, कुंभ मेला एस.एस.पी. जन्मेजय खंडूरी सहित शासन-प्रशासन के अनेक अधिकारी एवं समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई.डी. शास्त्री समेत अनेक संतों व गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।