देहरादून। दक्षिण एशिया की प्रमुख एक्सप्रेस एयर तथा एकीकृत परिवहन एवं वितरण कंपनी ब्ल्यू डार्ट अपने उद्योग के सभी कार्यक्षेत्रों में बाजार का नेतृत्व करती चली आ रही है। कंपनी के लोगों और तकनीक के साथ-साथ इसके तेज हवाई और जमीनी नेटवर्क द्वारा संचालित बाजार के नेतृत्व की बदौलत ही ग्राहकों को उच्च कोटि का अनुभव प्रदान किया जाता है। इस एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्रदाता की मार्केट लीडरशिप आगामी महिला दिवस के अवसर पर पहला ब्ल्यू डार्ट ऑल महिला सेवा केंद्र शुरू करके अपने विविधतापूर्ण और समावेशी दायरे का विस्तार करने के लिए कमर कस चुकी है।
लॉजिस्टिक्स उद्योग को पुरुषों का बहुमत बढ़ाने वाले उद्योग के रूप में वर्षों से स्टीरियोटाइप किया जाता रहा है। ब्ल्यू डार्ट वर्ष 1983 में हुई अपनी स्थापना के बाद से ही उद्योग की इस छवि को बदलने के लिए गंभीर प्रयास करती चली आ रही है। यह कंपनी अपने ब्ल्यू डार्टर को उद्योग का नेतृत्व करने और अपनी पहचान बनाने के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है। संगठन के अंदर सक्षम महिलाओं को वरिष्ठ नेतृत्व वाली भूमिकाएं निभाने का प्रोत्साहन देकर ब्ल्यू डार्ट ने लॉजिस्टिक्स उद्योग में लैंगिक रूप से एक समावेशी कंपनी होने का प्रमाण प्रस्तुत किया है। खारघर, नवी मुंबई में स्थित इस सभी महिला सेवा केंद्र को सोलह उत्साही महिलाओं की एक टीम संचालित कर रही है, जो प्रबंधकों, ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों, सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ बिक्री और काउंटर स्टाफ की भूमिकाएं निभाती हैं। यह जोशीली टीम असाधारण गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करेगी, जिसका ब्ल्यू डार्ट पर्याय बनी हुई है। इसके अलावा यह कंपनी अपनी विविधता और समावेश वाली पहल को एक पायदान ऊपर ले जा रही है। इस ‘एम्प्लॉयर ऑफ चॉइस’ ने अपने परिवार में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने की योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत अंधेरी में एक और सर्विस सेंटर खोला जाएगा, जो हूबहू इसके खारघर वाले ‘सभी महिला सेवा केंद्र’ जैसा होगा। अंधेरी का सर्विस सेंटर 70 प्रतिशत महिलाओं वाली एक टीम के दम पर चलेगा और लैंगिक-विविधता की रफ्तार को तेज करते हुए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा।