देहरादून। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रायपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत धन्तु कसेरा में डेयरी विकास विभाग द्वारा महिला डेयरी विकास परियोजना के अन्तर्गत प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में धन्तु कासेरा, फुलेत, श्ल्लिा, छमरोली आदि दुग्ध समितियों के महिला दुग्ध उत्पादों को जिला योजना के अन्तर्गत स्वच्छ दुग्ध उत्पादन किट वितरित की गयी। साथ ही महिला दुग्ध समिति धन्तु का सेरा वार्षिक बोनस वितरण कार्यक्रम प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के आथित्य में किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने डेयरी विकास विभाग को आगे भी इसी तरह महिला दुग्ध समिति उत्पादकों को विभागीय योजनाओं से ज्यादा-से ज्यादा जोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के प्रधान प्रबन्धक एवं अध्यक्ष विजय चन्द्र रमोला, ग्राम प्रधान सरखेत नीलम कोतवाल, उप प्रबन्धन ‘महिला डेयरी’ परियोजना कृष्णा वर्मा, सहायक निदेशक अनुराग मिश्रा सहित सम्बन्धित सदस्य उपस्थित थे।