देहरादून। शिव सत्य है सुंदर है, शिव की आराधना जीवन के लिए संजीवनी है, जो हमें हर क्षेत्र में प्रबल और सफल बनाती हैं, इन्हीं भावनाओं के साथ आज महाशिवरात्रि के दिन सुर लहर म्यूजिक प्रोडक्शन द्वारा शिव भक्ति वीडियो को यूट्यूब पर लांच किया गया। इस शिव भक्ति वीडियो गीत को तुषार जोशी द्वारा अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जिसका संगीत विकेश एवं बाबा द्वारा दिया गया है, भक्ति सॉन्ग के बोल डॉक्टर संगीता जोशी द्वारा लिखे गये है, जिसमें अभिनय उत्तराखंड के उभरते कलाकार अरविंद एवं अंजलि सेमवाल द्वारा किया गया है। गीत को यूट्यूब चैनल सुर लहर म्यूजिक प्रोडक्शन से रिलीज किया गया है।
————————