देहरादून। भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त, 2022 को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व अर्थात दिनांक 12 मार्च, 2021 से ’’आजादी का अमृत स्मरणोत्सव’’ आयोजित किये जाने के क्रम में जिला प्रशासन, देहरादून द्वारा 12 मार्च, 2021 को प्रातः 06ः30 बजे फ्रीडम रन एवं साईकिल रैली का आयोजन पवेलियन ग्राउन्ड से किया गया। सर्वप्रथम साईकिल रैली का फ्लैग आॅफ मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल ’गामा’ माननीय मेयर नगर निगम, देहरादून द्वारा किया गया। साईकिल रैली पवेलियन ग्राउन्ड से प्रारम्भ होते हुये क्राॅसरोड़ माॅल चैक, बहल चैक साई मन्दिर, काठ बंगला पुल, ब्रहमकमल चैक कैनाल रोड़ से होकर सहकारी बाजार चैक एस्ले हाॅल होते हुये वापस पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त हुई। इसके पश्चात फ्रीडम रन का फ्लैग आॅफ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री खजानदास विधायक विधानसभा राजपुर द्वारा किया गया। फ्रीडम रन पवेलियन ग्राउन्ड से प्रारम्भ होकर पुलिस हैडक्वाटर, क्राॅसरोड़ माॅल चैक, बहल चैक राजपुर रोड़ होते हुये सहकारी बाजार एस्लेहाॅल एवं कनक चैक, होते हुये वापस पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त हुई। उपरोक्त आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री तीरथ सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी श्री जी0सी0 गुणवन्त, जिला युवा कल्याण अधिकरी पी0सी0 सती, श्री के0जे0एस0 कलसी सचिव उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ, उप जिलाधिकारी श्री गोपालराम बिनवाल, सिटी मजिस्टेªट श्रीमती कुसुम चैहान, प्रमोद पाण्डे, श्रीमती शबाली गुरूंग उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री अनूप बिष्ट उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री दीपक रावत उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री रवीन्द्र भण्डारी उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री अमित कटारिया सहायक प्रशिक्षक, श्री प्रदीप सिंह सहायक प्रशिक्षक, श्री अनुज नेगी सहायक प्रशिक्षक, श्री अविनाश कुँवर सहायक प्रशिक्षक, श्रीमती माधुरी ज्याला सहायक प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों में साईकिल रैली विजेता प्रतिभागी महिला वर्ग में सुश्री वन्दना सिंह, पुरूष वर्ग में उमेश चन्द, मयंक अधिकारी, सोनम राणा, आलोक क्षेत्री, जितेन्द्र सिंह पुण्डीर, अनिकेत कन्नौजिया, समर्थ भण्डारी, गोपाल सिंह राणा, प्रकाश थापा तथा फ्रीडम रन विजेता प्रतिभागी सुशील सिंह, सुशील कुमार, ऋषभ रावत, राहुल कुमार, शमी अहमद, सचिन पंवार, सुमित सेमवाल, रजनीश चैहान, श्री मुकुल, सनवीर चैहान रहे।