देहरादून। वैदिक इंटरनेशनल प्रोमोटर्स सोसाइटी द्वारा वी सेव फर्ज ने पशु प्रेमियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनिल गोयल, उड्डयन राज्यमंत्री महापौर, सुनील उनियाल गामा, जी.ई जी मान, राजीव भरतरी विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजक एवं संस्था की फाउंडर नलिनी तनेजा ने बताया कि शहर के जाने-माने वेट्स व सरकारी पशु चिकित्सकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सभी को सम्मानित किया गया। जिनमे शडीसी तिवारी , आशुतोष जोशी, राकेश वर्मा, जेएस बिष्ट, अतुल उनियाल, मयंक अवस्थी, डॉक्टर शांति इत्यादि शामिल रहे। नलिनी ने कहा कि सभी पशु प्रेमी बरसों से कार्य करते आए हैं। भावना बिष्ट, राज सूरी, मित्रा माताजी, ऋषभ नियर, कुशाल चड्ढा,मयंक रावत, उपेंद्र कुमार अभिषेक गिरी, गरिमा न्यूली , मोना वर्मा, अंकित कुमार, रोजी भट्ट, शिल्पी सक्सेना, समृद्धि सक्सेना, गौरी शर्मा, पुनीत बग्गा देहरादून एनिमल सेवियर देहरादून एनिमल लवर्स देहरादून एनिमल वेलफेयर आदि एनजीओ जो पशु चिकित्सा प्रेम के क्षेत्र में कई वर्षो से कार्य कर रहे हैं वे भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे।