रूद्रपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी आर के पन्त ने बताया कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के अनुपालन में प्रवासी मजदूर व शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधम सिंह नगर एवं एस0आई0एस0, देहरादून के परस्पर सहयोग से सुरक्षा जवान की भर्ती कार्यक्रम का अयोजन 19 मार्च से 24 मार्च तक जिले भर की समस्त विकास खण्ड स्तर पर किया जायेगा। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर स्थायी नियुक्ति दी जायेगी। उन्होने बताया कि एस0आई0एस0 देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग दिनांकों में प्रातः 10ः00 बजे से भर्ती आयोजित की जायेगी। दिनांक 19 मार्च को विकास खण्ड रूद्रपुर एवं बाजपुर, 20 मार्च को नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर एवं विकास खण्ड कार्यालय गदरपुर, 22 मार्च को विकास खण्ड कार्यालय सितारगंज एवं काशीपुर, 23 मार्च को विकास खण्ड खटीमा एवं जसपुर, 24 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय, रूद्रपुर में भर्ती शिविर आयोजित किये जाऐंगें। उन्होने बताया कि उक्त भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं पास, ऊंचाई 168 सेमी0 और आयु 21 से 37 वर्ष, वजन 56-96 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पंजीयन शुल्क रू0 350ध्- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होगें। उन्होन बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एस0आई0एस0 ट्रैनिंग एकेडमी देहरादून में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से रू0 10500ध्- प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। उन्हेने बताया कि नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को रू0 10000ध्- से रू0 12000ध्- मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधायें जैसे पी0एफ0, ग्रेज्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधा दी जायेगी। उन्होने बताया कि कोविड-19 मानक के अनुरूप मास्क, सैनिटाईजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी आशीष पाण्डे एवं सहायक भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश राणा के मोबाईल नं0- 7456026599, 9917529293, 8318020726, 9897698997 पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।