देहरादून। साहस संस्था ने इंदिरा नगर क्षेत्र में मैनुअल व्हीलचेयर वितरित किए। साहस संस्था शास्त्री नगर मलिन बस्ती में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संबंधी चिंताओं और कई अन्य सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। 2020 में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से इंदिरा नगर में मैनुअल व्हीलचेयर के वितरण के लिए यह विशेष कार्यक्रम यंग इंडियंस द्वारा प्रायोजित किया गया था-जो की भारतीय उद्योग परिसंघ का एक अभिन्न अंग। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष, राहुल सिंघल और सह-अध्यक्ष, हर्षित गुप्ता के नेतृत्व में यंग इंडियंस के सदस्य इस समारोह में साहस की संस्थापक मिस आकांक्षा जोशी के साथ उपस्थित हुए। लाबर्थी साक्षी त्यागी, अहान खान, मोहम्मद कैफ और राजू रेखी और उनके परिजनों ने साहस एवं यंग इंडियंस का धन्यवाद अदा करते हुए उत्साह जताय