देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपना कुनबा लगातार बढ़ाने में जुटी है। इसी कड़ी में यूकेडी के पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री और उनके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और सह प्रभारी राजीव चैधरी की मौजूदगी में यूकेडी के नेताओं ने पार्टी ज्वाइन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। एसएस कलेर ने कहा कि आप पार्टी लगातार इस बात पर जोर देती आई है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जीरो वर्क सीएम थे। उन्होंने 4 साल में कोई भी विकास का काम नहीं किया जिसकी वजह से राज्य 4 साल पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार पर पूरा जोर दे रही है और मजबूती से अपने संगठन को खड़ा कर रही है।