ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भ्राता प्रह्लाद मोदी पधारे। उन्होंने माँ गंगा के दर्शन कर विश्व शान्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया।अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और प्रह्लाद मोदी ने वृक्षारोपण, जल और पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। स्वामी ने कहा कि जल, जमीन और जीवन की सुरक्षा के लिये मिलकर कार्य करना होगा। जल, मिट्टी और वनसम्पदा हमारी अमूल्य संपदा है इसके अलावा जीवन का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है इसलिये इनका संरक्षण हम सभी का परम कर्तव्य ह