ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, ऋषिकेश के तत्वाधान में रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल ने सभी पर होली का गुलाल लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उमंग एवं आत्मीयता से जुड़े होली पर्व को आपसी भाईचारे, सौहार्ध एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी से होली का पर्व सर्तकता से मनाने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, चारु माथुर कोठारी, पूर्व राज्य मंत्री उषा रावत, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उषा जोशी, पार्षद पीना शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी, सुदेश कंडवाल, अनीता तिवारी, पुष्पा नेगी, कविता साह, माधुरी गुप्ता, कपिल गुप्ता, जयंत किशोर शर्मा, सीमा रानी, ऋषि राजपूत, अजय गुप्ता, पार्षद राजू नरसिंभा, हेमंत कुमार जाटव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।