देहरादून। प्रदेशभर में होली का त्योहार सोमवार को प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया। लोक प्रचलित परम्पराओं के अनुसार हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया गया। रंगों की इन्द्रधनुषी फुहारों व अबीर-गुलाल के बीच लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। होली के मौके पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। कोरोना माहमारी की बीच लोगों में उत्साह की कमी नहीं हुई और उन्होंने एक-दूसरे के घरजाकर बधाई दी। लोगों ने रंग-अबीर व गुलाल लगाये, गुझिया, पापड़ सहित पारंपरिक पकवानों दावत उड़ाई। सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाईयां व शुभकामनायें दी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर होली खेली।