अल्मोड़ा। रिटर्निंग आफिसर सल्ट विधान सभा राहुल शाह ने बताया कि सल्ट उप निर्वाचन हेतु आज नामांकन के अन्तिम दिन उप जिलाधिकारी कार्यालय भिकियसैंण में स्थित नामांकन कक्ष में उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन कराया। रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार गंगा पंचोली, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश जीना, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के उम्मीदवार मोहन उपाध्याय, उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी के उम्मीदवार जगदीश चन्द्र एवं निर्दलीय उम्मीदवार पान सिंह द्वारा अपना नामांकन कराया।