देहरादून। राज्य में बुधवार को 63 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगाया। संक्रमण में होते इजाफे को देखते हुए अब बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण की स्पीड को और तेज किया जा रहा है। राज्य में अभी तक नौ लाख से अधिक लोगों को टीके की एक डोज लग चुकी है। जबकि एक लाख 55 हजार से अधिक लोगों को टीके की दो डोल लग चुकी है।