रूद्रपुर। सरकारी गेंहू क्रय केन्द्रों द्वारा गेंहू क्रय के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा की गयी समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि कुछ कृषक जिन्होने बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत गेंहू फसल की बुवाई की थी वह सरकारी क्रय केन्द्र पर भी गेंहू विक्रय कर रहे है। जबकि उनको बीज विधायन संयन्त्र को अपने गेंहू फसल विक्रय करनी चाहिये। इस क्रम में यह भी सम्भावना है कि वह बीज विधायन संयन्त्र को अपनी फसल आपूर्ति करने के साथ अन्य कृषकों से कम दरों पर गेंहू क्रय कर सरकारी क्रय केन्द्रांे पर आपूर्ति कर रहे हंै।
जिसका संज्ञन लेते हुये जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने प्रभारी उप निदेशक ज्ञान चन्द्र को जनपद में स्थापित बीज उत्पादक संस्थाओं ने कितना गेंहू भण्डारित (इन्टेक) किया है कि सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि यदि बीज उत्पादक संस्था एवं कृषक के स्तर पर कोई अनियमितता संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने डिप्टी डायरेक्टर सीड सर्टिफिकेशन को निर्देश दिये कि सभी बीज प्रमाणिकरण निरीक्षकों की सूची मोबाईल नम्बर सहित उपलब्ध कराने एवं केन्द्र प्रभारियो तथा उप जिलाधिकारियों को अपेक्षित सूचनाये उपलब्ध कराना सुिनश्चित करें।