देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय के कोरोना से संक्रमित होने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि अजेय लगातार डॉक्टर्स के सम्पर्क में है और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेकर सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए पहुचंेगे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान अजेय की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने खुद के संपर्क में आये लॉगो को अपना टेस्ट कराने को कहा है। अजेय ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर सभी कार्यकर्ताओं से अपनी व अन्य लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की है कि सामाजिक दूरी के साथ मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करते रहें।