देहरादून। मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड से पीलीभीत में दबिश देने पहुंची। पुलिस टीम के साथ अपराधी ने अभद्रता की. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस को घेरकर राइफल भी छीन ली। घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर यूपी और उत्तराखंड की भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
पुलिस से अभद्रता करने वालों की तलाश की जा रही है। घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मझारा की है। यहां हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने बीती रात दबिश दी थी। गांव में अपराधी ने अपने साथियों के साथ एकजुट होकर पुलिस टीम के साथ अभद्रता की और कॉन्स्टेबल की राइफल छीन ली। मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस से मिलने पर पीलीभीत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा पीलीभीत पुलिस को बिना सूचना दिए अपराधी के घर दबिश दी गई। जब पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल की राइफल अपराधी ने छीन ली। तब जाकर पूरे मामले की सूचना पीलीभीत पुलिस को दी गई। घटना के बाद पीलीभीत के कई थानों की फोर्स समेत एसओजी टीम अपराधी को ढूंढ़ने में लगी है।