देहरादून। विकासनगर के त्यूणी क्षेत्र के भुनाड गांव के समीप कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सारनी गांव से छजाड़ की तरफ जाते समय भुनाड गांव के पास ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अविनाश पुत्र दीवान सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी सारणी गांव त्यूणी की हादसे में मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।