अल्मोड़ा । सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कार्य को सावधानी एवं त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 02 मई को राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में मतगणना की जाएगी। इस सम्बन्ध में 84 मतगणना कार्मिकों को आज स्थानीय उदय शंकर नाट्य अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मतगणना अधिकारी, गणना पर्यवेक्षक तथा माईक्रो आॅब्र्जवर्स ने प्रतिभाग किया।
कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मतगणना कार्यो को त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न करने के लिए मतगणना कार्मिको को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है, इसमें छोटी सी भी गलती होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। इसलिए विशेष सावधानी के साथ मतगणना कार्यों को पूरी तत्परता, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बेहद सर्तकता व सभी प्रोटोकाॅल का पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में लगे सभी कार्मिकों वेक्सीनेशन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज लगभग 25 कार्मिकों का उदयशंकर नाट्य अकादमी में वेक्सीनेशन किया गया है।
मतगणना कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एच0बी0 चन्द ने कहा कि मतगणना का कार्य 02 मई को सुबह 8ः00 बजे से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया मतगणना के लिए कुल 13 टेबिल लगाई जाएंगी। मतगणना टेबल पर मत गणना पर्यवेक्षक, मतगणना अधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्बर के रूप में तीन कार्मिकों की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे भलीभांति समझ लें और मतगणना के दौरान निष्पक्ष रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नही दिया जायेगा।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डा0 कपिल नयाल ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना के प्रत्येक बिंदु एवं पहलू पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि सर्वप्रथम ईवीएम कंट्रोल यूनिट द्वारा मतगणना सील का मिलान 17 सी फॉर्म से किया जाए। इसके बाद टोटल बटन दबाकर कुल मतदाता संख्या का मिलान 17सी फॉर्म से किया जाएगा। रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाकर प्रत्याशीवार मतगणना की जाएगी। हर राउंड की प्रक्रिया इसी तरह होगी।
इस प्रशिक्षण में मतगणना कार्मिकों को कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट पर्चियों की गणना का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों, कानूनी प्रावधान, मतगणना एवं मतगणना के बाद के प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, एआरओ शिप्रा पाण्डे, डा0 हेम जोशी, डा0 विद्या कर्नाटक, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, नरेन्द्र कुमार, सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।