ऋषिकेश,। कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिनों दिन बढ़ रहा है इस निमित्त आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पं. शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री अग्रवाल ने तमाम कोविड की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त कियास
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में 20 बेड कोविड-19 संक्रमित रोगियों के लिए निर्धारित किए गए हैं वर्तमान में अभी सभी बेड भरे हैं स रोगियों का विधिवत चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है स आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट निरंतर चल रहे हैं ओपीडी सामान्य रूप से चल रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त है आवश्यकता सिर्फ इस बात की है कि हम स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिजन एवं आसपास की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 के वार्ड, ओपीडी एवं जिन स्थानों पर कोविड-19 से संबंधित टेस्ट हो रहे है उन सभी जगह का निरीक्षण किया एवं रोगियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री अग्रवाल ने रोगियों का ढांढस बांधते हुए कहा है की सावधानी अवश्य रखें सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करना है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सरकार द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन पर अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजय भारद्वाज आदि सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।