देहरादून।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में बादल फटने की घटनाओं पर चिन्ता जताते हुए तीनों जिलों के जिलाध्यक्षों से दूरभाष पर बात कर बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया साथ ही सभी जिलाध्यक्षों, जिला महामंत्री विद्यायकों व अन्य सभी जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए। श्री कौशिक ने जिलाध्यक्षों व विधायकों को स्थिति पर नजर रखने और राहत कार्य शुरू करने को भी कहा।