रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलक्टेªट सभागार में उप जिलाधिकारियों वचिकित्साधिकारीयोंके साथ कोविड-19 वैक्सिनेशन व सैम्पलिंग की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण व सैम्पलिंग के कार्यो को और बढाया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मोबाईल टीमांे के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण व सैम्पलिंग का कार्य किया जाये व सैम्पलिंग के समय ही दवाईयों की किट उपलब्ध करायी जाये।
उन्होने एमएनए नगर निगम, ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिये कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रांे में सैनेटाजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर और निरन्तर किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सैनेटाईजेशन का कार्य किया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सब्जी मंडियों में अधिक भीड न हो इसके लिये होम डिलिवरी की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी नेे कि कोविड अस्पताल, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन आदि की रिपोर्ट तत्कालध्निरन्तर पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्थ रखे तथा सीएमएस व पीएमएस भी अपने स्तर से निरंतर व्यवस्थओं की जांच करते रहे। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि दवाईयों आदि की किसी भी स्तर पर कमी न होने दे व सैम्पलिंग के समय ही दवाईयों की किट उपलब्ध करायी जाये। उप जिलाधिकारी किच्छा व सितारगंज ने अवगत कराया कि सैम्पलिंग टीम को और बढाने की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को तत्काल सैम्पलिंग टीम को बढाया निर्देश के निर्देश दिये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कोविड अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, प्रमुख अधीक्षक डा0 आरएस सामन्त, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, आदि उपस्थित थे।