ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ से क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा आदि विषयों को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा है परंतु सावधानी व सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड वैक्सीनेशन प्रत्येक व्यक्ति को लगाई जाए व कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से अछूता ना रहे, हर व्यक्ति टीकाकरण से अवश्य लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी तक टीकाकरण नहीं हो पाया है वहाँ पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन करवाए जाएं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए रोकथाम के प्रयासों को लेकर आवश्यक प्रबंध पहले ही निर्धारित कर लिए जाए एवं व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि मानसून को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों गोहरीमाफी, साहबनगर, चक जोगीवाला, खदरी, चंद्रेश्वर नगर सहित अन्य क्षेत्रो में सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक कार्य प्रारंभ किए जाएं एवं लगातार निगरानी भी रखी जाए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण जिन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है और जिन लोगों के नाम राशन कार्ड में नहीं है उन्हें चिन्हित कर राशन देने की योजना भी बनाई जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा है कि बाढ सुरक्षा को लेकर निगरानी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही सभी क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने का कार्य नियमित जारी है। जिन लोगों का राशन कार्ड में नाम नहीं है उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष को कोविड-19 के रोकथाम को लेकर क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया।