देहरादून। जनपद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष हरेला पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हरेला कार्यक्रम समीक्षा बैठक आहूत की गई। उन्होंने कहा कि हरेला राज्य का विशेष पर्व है, जिसका स्वच्छ पर्यावरण में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को मनाए जाने वाले इस पर्व का जनपद में मुख्यालय में मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ किया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद देहरादून की लीची काफी प्रसिद्ध है, तथा जनपद में लीची के पौधे अधिकाधिक मात्रा में रोपित किए जाए। इसके लिए मुख्य उद्यान अधिकारी को कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले वर्ष एक घण्टे में 351253 पौधारोपण किया गया था। उन्होंने इस वर्ष लक्ष्य निर्धारित करते हुए पौधारोपण कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को वृृक्षारोपण हेतु उपयुक्त स्थल का चयन करने, पौधारोपण हेतु गढ्ढे खुदान के सम्बन्ध में भी कार्ययोजना तैयार करने, लगाये जाने वालो पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा इस वर्ष सम्पूर्ण जनपद में पिछले वर्ष से अधिक पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासी भी बढचढ कर हरेला पर्व में अपनी सहभागिता देते है, इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्य में ग्रामीणवारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को पौधरोपण कार्य मनरेगा से डबटेलिंग कर कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अगली समीक्षा बैठक में कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का सीधे प्रसारण हेतु एक कन्ट्रोलरूम की स्थापित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान, मसूरी कहकशा नशीम, कालसी प्रकाश शर्मा, चकराता नितीशमणी त्रिपाटी, सचिव एमडीडीए हरबीर सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।