देहरादून। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज नगर निगम देहरादून एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा गांधीग्राम में एक घंटे का डेंगू मलेरिया जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर पंपलेट वितरित कर जन सामान्य को डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया तथा डेंगू मलेरिया की रोकथाम नियंत्रण हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत लार्विसाइड इंसेक्टसाइड का छिड़काव ध् फाॅगिंग कराई गई भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद थे अभी तक जनपद देहरादून में 177429 आबादी के अन्तर्गत भ्रमण कर 44689 घरों का निरीक्षण किया गया कहीं पर भी डेंगू मच्छर का लार्वा एवं डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य बनी हुई है।