देहरादून। कोविड की दूसरी लहर के धीमा होने के साथ ही नैनीताल में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। रविवार को नैनीताल पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार नजर आया। कई बंद होटल संचालकों ने भी अपने होटल खोले। यहां पंत पार्क, मालरोड समेत पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की रौनक बनी हुई है। हल्द्वानी, कालाढूंगी और भवाली पाइंस की ओर से वाहनों की आवाजाही भी नियमित बनी हुई है। नैनीझील में नाव भी खूब चलीं, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। नैनीताल लेकब्रिज से 500 से अधिक तो कालाढूंगी आदि से मिलाकर एक हजार से अधिक वाहन नैनीताल पहुंचे। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के बाद 40 से 50 फीसदी खुले होटलों की संख्या लगभग 90 फीसदी तक पहुंच गई है। कोविड दूसरी लहर के बाद मार्च में ही पर्यटन कारोबार धीमा हो गया। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी के आदेश पर हल्द्वानी, लालकुआं व रामनगर में कोविड कर्फ्यू के आदेश के बाद पर्यटन भी थम सा गया। एक मई से पूरे जिले में कर्फ्यू की घोषणा के बाद तो पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया। पर अब एक बार फिर वीकएंड पर नैनीताल पर्यटकों से गुलजार नजर आया। दिल्ली, एनसीआर के साथ ही यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से काफी पर्यटक नैनीताल पहुंचे। जिस कारण रविवार को भी डीएसए पार्किंग पूरी तरह से फुल हो गई। भवाली, भीमताल सहित आसपास के इलाकों में भी पर्यटकों के कारण रौनक रही।