देहरादून। अमेजन का वार्षिक प्राइम डे ईवेंट भारत में 26 और 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस सेल में ग्राहकों के लिए दो दिनों तक प्राइम के तहत सर्वश्रेष्ठ पेशकश की जाएगी। यह सेल भारत में प्राइम की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है। 26 जुलाई की आधी रात से शुरू होने वाले दो दिवसीय ईवेंट में प्राइम मैंबर्स के लिए स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेस, अमेजन डिवाइस, फैशन एंड ब्यूटी, घर और रसोई के सामान, फर्नीचर, रोजमर्रा की जरूरी चीजों आदि जैसी सभी श्रेणियों में सर्वोत्तम डील्स और सेविंग्स प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही यहां नए लॉन्च, बेहतरीन मनोरंजन और बहुत कुछ मिलेगा।अमित अग्रवाल, एसवीपी और कंट्री मैनेजर, अमेजन इंडिया ने कहा “हम इस प्राइम डे को ।उं्रवद.पद पर मौजूद लाखों एसएमबी विक्रेताओं को समर्पित करते हैं। हम उनके जज्बे से बेहद खुश हैं, और इन कठिन समय के दौरान उनके दोबारा खड़े होने में मदद करने के अवसर को लेकर उनके आभारी हैं। हम अपने प्राइम मेंबर्स को दो दिनों के बेस्ट डील और सेविंग्स, सैकड़ों नए प्रोडक्ट लॉन्च, ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट आदि के साथ अपने घरों में बैठकर सुरक्षा और सुविधा के साथ खुश होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। भारत में प्राइम डे के पिछले संस्करण में देश भर के एसएमबी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी।