हरिद्वार। हरिद्वार में घर में बैठी कोरोना पॉजिटिव महिला को मास्क न पहनने पर पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं ने पीट डाला। महिला ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चैहान के मुताबिक क्षेत्र के गांव पीली पड़ाव निवासी मंजू देवी ने शिकायत देते हुए बताया कि 11 जून को शाम सात बजे वह अपने घर में बैठी हुई थी। मंजू का आरोप है कि तभी पड़ोस में रहने वाली सुनीता और गायत्री देवी उसके घर में घुस आईं। मंजू का आरोप है कि घर में घुसते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और कहा कि तू कोरोना पॉजिटिव है और बिना मास्क के बैठी हुई है। इसके बाद उसे काफी चोट आई। महिला का आरोप है कि इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान बलबीर सिंह का बेटा शशि झंडवाल भी उसके घर में घुसा और कहने लगा कि वह उसके बाप को बदनाम कर रही है। आरोप है कि शशि ने मंजू के कपड़े भी फाड़ दिए। मंजू का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले आई और उनका शांतिभंग की धाराओं में चालान किया। मंजू का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी अनिल चैहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही