-केदारनाथ आपदा तथा कोरोना से दिवंगत लोगों को दिया गया जल

हरिद्वार। अजनाला के 282 बलिदानी वीरों, केदारनाथ आपदा के सभी हुतात्माओं ,कोरोना काल में अपने प्राण गंवाने वाले सभी देशवासियों तथा पूरे विश्व के भारतवंशियों, हिंदुओं के तर्पण के निमित्त जल देने का कार्यक्रम आज घाट नंबर दो भूपतवाला हरिद्वार में संपन्न हुआ जिसमें सभी पितृ देवताओं को जल दूध तिल से तर्पण किया गया तथा संत जनों को नारियल फल दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के संयोजक योगी दिवाकर श्री ने बताया कि वे पिछले 7 वर्षों से निरंतर विश्व भर के लोगों को तर्पण प्रदान करने का कार्यक्रम कर रहे हैं जिन्हें इन्हीं कारणों से तर्पण प्राप्त नहीं होता है। पितृ अमावस्या के दिन उन सबका आह्वान कर उनको प्रेम पूर्वक पुत्र के समान जल अन्न प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का आरंभ कैसे हुआ इसके जवाब में योगी दिवाकर श्री ने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के 282 शहीदों को जल प्रदान करने से यह कार्यक्रम आरंभ हुआ । उन्होंने बताया कि सन 2014 में पंजाब के अजनाला शहर में 282 वीर बलिदानी सैनिकों की अस्थियाँ शोधकर्ता सुरेंद्र कोछड तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अजनाला के तत्वावधान में निकाली गई थी जिसमें हरिद्वार से वे भी शामिल हुए थे तब से प्रतिवर्ष वे अजनाला के वीर बलिदानिओं को प्रतिवर्ष अमावस्या पर जल प्रदान करने का कार्यक्रम कर रहे हैं इसमें केदारनाथ आपदा में हुतात्माओं को जल देने का कार्यक्रम भी शामिल किया गया और इस वर्ष कोरोना काल में अपने प्राण गंवाने वाले सभी देशवासियों के साथ संपूर्ण विश्व के भारतवंशियों हिंदुओं को जल देने का कार्यक्रम भी शामिल किया गया है । आज के कार्यक्रम में पोलैंड से योगी शिवानंद, मॉरीशस से मुक्तानंद बेचू , कंबोडिया से रौशन गैरोला , कनाडा से पूजा शर्मा, दुबई से बृजेश मित्तल , अशोक जोशी , राजू गौतम,फरीदाबाद से परीक्षित पवार, दिल्ली से शिवकुमार शर्मा, संजय शर्मा ,शैलेंद्र सिंह ,राहुल राठौड़, नमन कृष्ण भागवताचार्य, सूरत से रौनक भाई जोशी, शेफालिका , सोनालिका सिंह अनुजा ,बनी, मनोज शर्मा ,संजय श्रीवास्तव, कीर्ति अरोड़ा, विनय चौधरी, मनीष जोशी, सुनील तोमर, संतोषी खंतवाल,आकाश रघुवंशी , दिनेश शर्मा, विकास दीक्षित , सुनयना वर्मा, सुरेखा शर्मा, आशीष कपरूवान, प्रमोद कपरूवान, गोवर्धन काला, संजय जोशी, अरुण रणाकोटी, मनोज नेगी ,नीम बाबा, आरती शर्मा ,समृद्धि ,आदित्य शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया।