देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय ने वेदांत सभागार में देहरादून में अपने परिसर में अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में खेल, खेल, साहसिक, सांस्कृतिक उत्सव, विज्ञान प्रतियोगिता, परियोजनाओं, अनुसंधान, करियर गेटवे आदि श्रेणियों में उनकी उपलब्धि के लिए कुल 250 छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों को कई लाख रुपये के नकद पुरस्कार और छात्रवृत्तियां मिलीं। इसके अलावा, 70 छात्रों को नवीन अग्रवाल जी छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति दी गई, जबकि एक छात्र को डॉ के जी पांडे मेमोरियल छात्रवृत्ति दी गई, और एक अन्य छात्र को सिदक प्रीत मेमोरियल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। कुल 77 छात्रों को नकद पुरस्कार मिला, 25 छात्रों को 10 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट मिली, 4 छात्रों को 15 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट मिली, 2 छात्रों को 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट मिली, 2 छात्रों को 50ः ट्यूशन फीस छूट मिली, और 2 छात्रों को 25 प्रतिशत ट्यूशन फीस माफ की गई। खेल, खेल और साहसिक वर्ग में, 3 छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार मिला। संस्कृति, उत्सव और विज्ञान तकनीकी प्रतियोगिताओं में, 3 छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्राप्त हुए। प्रोजेक्ट्स, रिसर्च एंड पब्लिकेशन कैटेगरी में 4 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन और कैश इनाम दिए गए। करियर गेटवे कैटेगरी में 16 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन और नकद पुरस्कार मिले। इस आयोजन के बारे में बताते हुए, डीआईटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. वंदना सुहाग ने कहा, “विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच हर साल छात्रवृत्ति वितरित की जाती है, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वर्ष यह कार्यक्रम बहुत भव्य तरीके से आयोजित किया गया था, यह देखते हुए कि 2020 और 2021 में लॉकडाउन के बाद सामान्य स्थिति बहाल हो रही है। यह डीआईटी विश्वविद्यालय के लिए एक बहुत ही गर्व का अवसर है जब कई होनहार छात्रों को समारोह के दौरान उचित सम्मान और छात्रवृत्ति मिली। ”कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन रविशंकर ने की और छात्रों के परिवारों को भी अपने वार्ड की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रियदर्शन पात्रा, प्रो वाइस चांसलर, प्रो. वंदना सुहाग, रजिस्ट्रार, प्रो. मानिक कुमार डायरेक्टर स्टीम एंड क्वालिटी, प्रो. राकेश मोहन डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो. संजय गर्ग डीन एकेडमिक अफेयर्स, प्रो. नवीन सिंघल चीफ प्रॉक्टर और डीन एलुमनी अफेयर्स, पीएस शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार, और विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्य मौके पर मौजूद रहे।