रूद्रपुर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज उपकारागार हल्द्वानी, जिला नैनीताल का व नारी निकेतन, हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया। उन्होने उपकारागार हल्द्वानी, नैनीताल निरीक्षण के दौरान निरूद्व बंदियों हेतु तैयार किये जाने वाला खाना, बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों की अपील के संबंध में निरीक्षण किया।
उन्होने वरिष्ठ अधीक्षक, उपकारागार हल्द्वानी, नैनीताल को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी बंदी को राजकीय व्यय पर निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो जेल प्रशासन उस बंदी का प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर को अविलम्ब अग्रसारित करें, ताकि उक्त बंदी को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जा सके। जेल में बंद महिलाओं को आर0 डी0 उपाध्याय बनाम् आन्ध्रप्रदेश राज्य ए0आई0आर0 2006 एस0सी0 1946 में मा0 न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के आलोक में भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जेल में निरूद्व बंदियों के ईलाज हेतु समय-समय पर, मेडीकल कैम्प आयोजित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होने नारी निकेतन के निरीक्षण के दौरान निरूद्व की गयी संवासनियों को नियमानुसार खाना व अन्य सुविधाये प्रदान किये जाने हेतु अधीक्षिका को निर्देशित किया, अतिरिक्त सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी समस्त दिशा-निर्देशों का तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाये जाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान, किशोर न्याय बोर्ड, रूद्रपुर के सदस्य विनोद चन्द्र दीक्षित तथा बाल कल्याण समिति, रूद्रपुर के सदस्य अमित कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।