नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने श्टाइगर 3श् की शूटिंग शुरू होने को लेकर आयोजित पूजा में भाग लिया हैस यह फिल्म 8 मार्च से शूट होना शुरू होगीस सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी फिल्म श्टाइगर 3श् की शूटिंग करते नजर आएंगेस इस फिल्म की शूटिंग 8 मार्च से मुंबई में होगी। फिल्म टाइगर 3 के सभी मुख्य कलाकारों ने यशराज स्टूडियो में आयोजित पूजा में भाग लियास यह पूजा हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले की जाती हैस इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैंस यह उनकी पहली बड़ी फिल्म होगी।
इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा, श्सलमान खान यशराज फिल्म स्टूडियो में शाहरुख खान के साथ फिल्म श्पठानश् की शूटिंग करने के लिए आए थेस हमें बस इतना पता है कि यशराज सबसे बड़ी जासूसी फिल्म बनाने जा रहा है और सलमान खान और शाहरुख खान एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आ रहे हैंस अब सलमान स्टूडियो में आ ही रहे है तो श्टाइगर 3श् की टीम ने उसी दिन पूजा का आयोजन किया और उन्होंने कटरीना कैफ, मनीष शर्मा और इमरान हाशमी को भी पूजा में आमंत्रित किया था। सलमान खान फिल्म अभिनेता हैस वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंस उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैस हाल ही में वह बिग बॉस 14 होस्ट करते नजर आते थेस अब यह समाप्त हो गया हैस सलमान खान ने इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान में स्पेशल अपीयरेंस दिया हैस सलमान खान अब फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगेस इस फिल्म के पहले दो भाग में वह नजर आ चुके हैस दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया थास सलमान खान इन दिनों एक्शन से भरपूर फिल्में अधिक कर रहे हैंस सलमान खान की एक्शन सभी को पसंद आती है।