देहरादून। कोविड-19 महामारी से प्रभावित पर्यटन उद्योग को उभारने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोलकाता में 26 से 28 फरवरी तक आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर में राज्य की ओर से चारधाम यात्रा व ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया गया। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि फेयर में पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व के राज्य नागालैंड, आसाम, मेघालय, अंडमान निकोबार के प्रमुख ट्रेवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर्स के साथ नेटवर्किंग की गई। साथ ही बंगाल के लोगों को आगामी चारधाम यात्रा व ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए आमंत्रित किया गया।