देहरादून। उत्तराखंड 43 नए कोराना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 96992 हो गई है। इनमें से 93453 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को पहली बार सबसे अधिक एक दिन में 21966 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें मात्र 43 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 18, हरिद्वार में 10, नैनीताल में सात, ऊधमसिंह नगर में पांच, टिहरी में एक, अल्मोड़ा में एक, चंपावत जिले में एक संक्रमित मिला है।
छह जिलों में कोई संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। वहीं 11 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 93453 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 451 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.35 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण दर लगभग चार प्रतिशत है।