पोलैंड में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। आयोजन में रुद्राष्टाध्याई का नित्य पाठ किया गया तथा आज अंतिम दिन रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से शिव भक्त शिव धाम आए हैं। बर्फ से ढके पहाड़ी मंदिर आश्रम में वर्षभर रहकर एक साधक नित्य भगवान की पूजा अर्चना करता है। भारत के बाहर रुद्र महायज्ञ के आयोजन से विश्व में भगवान शंकर का कल्याणकारी स्वरूप सब को आशीर्वाद प्रदान करेगा ऐसी हम सभी शिवभक्त कामना करते हैं। भगवान शिव सत्य, शिव और सुंदर तत्व को प्रदान करने वाले हैं और कण-कण में विराजमान है ऐसे में ओम नमः शिवाय के जप से वे प्रसन्न होकर प्राणी मात्र पर कृपा करते हैं .इस अवसर पर हरिद्वार से योगी दिवाकर श्री लाइव आरती में जुड़े.उन्होंने हरिद्वार कुंभ मेले में शामिल होने के लिए पोलैंड के सभी शिव भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे सब एक बार देवभूमि उत्तराखंड में अवश्य पधारें तथा भगवान शंकर के साक्षात दर्शन करें।