नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से दो दिन के असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं दूसरे कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शाह रविवार को असम के मार्गारीटा और नाजिरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे जहां शाम को खड़गपुर में एक रोड शो करेंगे। भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शाह सोमवार को गुवाहाटी जाने से पहले पश्चिम बंगाल के झारग्राम और रानीबांधा में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। वह गुवाहाटी में एक टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल में 129 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलने की उम्मीद है। ये 129 पार्टी कार्यकर्ता पिछले कुछ वर्षों में कथित तौर पर राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं। भाजपा तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक हत्याएं कराने का आरोप लगाती रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह लगभग 86 दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे जबकि नड्डा शेष दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रविवार से पार्टी के लिए असम में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। वह बिश्वनाथ और गोलाघाट जिलों में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री की दो रैलियां गोहपुर में चाय बागानों में होगी। मालूम हो कि गोहपुर वह एतिहासिक जगह है जिसका जुड़ाव भारत छोड़ो आंदोलन से रहा है। सूत्रों ने बताया कि राजनाथ एक रैली बिश्वनाथ निर्वाचन क्षेत्र के तहत सदरु टी एस्टेट में और एक अन्य रैली डेफलाघुर टी एस्टेट में संबोधित करेंगे। इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रमोद बोर्थाकुर चुनाव लड़ रहे हैं। रक्षा मंत्री की तीसरी रैली गोहपुर में भाजपा उम्मीदवार उत्पल बोरा के समर्थन में होगी, जो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। रक्षा मंत्री गोलाघाट जिले के डेरगांव में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह असम में भाजपा के सहयोगी अगप उम्मीदवार भाबेंद्र नाथ भराली के लिए प्रचार करेंगे।