श्रीनगर। कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत जोगणीसैंण में गत पांच वर्षों से लटके पॉलीटेक्निक निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 25 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति शासन से मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पॉलीटेक्निक का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। जिससे लंबे समय से पॉलीटेक्निक के निर्माण की राह ताक रहे क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
कीर्तिनगर विकासखंड के दुगड्डा जोगणीसैंण में स्वीकृत पॉलीटेक्निक का निर्माण कार्य बजट के अभाव में ठप पड़ा हुआ था। स्थानीय विधायक विनोद कंडारी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने इसको अपनी प्राथमिकता में रखकर वित्तीय स्वीकृति दिलाने का आश्वासन लोगों को दिया था। लगातार इस मामले की पैरवी करने के बाद शासन से इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रीति लखेड़ा कहना है कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों की जोगणीसैंण में पॉलीटेक्निक निर्माण प्रमुख मांगों में से एक है। यहां पॉलीटेक्निक निर्माण होने से अकरी, बारजुला, डागर, कड़ाकोट, कांडीखाल, पौखाल, चंद्रबदनी आदि क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर उन्होंने विधायक का आभार भी प्रकट किया।