विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि फरवरी 2021 में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय द्वारा ब्लॉक लेवल फैसिलेटर के पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार संपन्न कराया गया था। उक्त नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा स्नातक के कुल अंको हेतु अधिकतम 20 अंक निर्धारित किए गए थे, यानि हाई स्कूल के अधिकतम 6 अंक, इंटरमीडिएट के 6 एवं स्नातक के 8 अंक निर्धारित किए गए थे। इसके साथ-साथ साक्षात्कार के 30 अंक भी निर्धारित किए गए थेद्य हैरानी की बात यह है कि होनहार एवं सिफारिश विहीन अभ्यर्थियों, जिनको शैक्षिक आधार पर 18-20 अंक प्राप्त हुए थे , उनको साक्षात्कार में 30 में से मात्र 5-6 अंक देकर बाहर का रास्ता दिखाया गया तथा वहीं दूसरी ओर शैक्षिक आधार पर कम अंक प्राप्त करने वाले एवं सिफारिशी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में 15-20 अंक देकर नौकरी थमा दी गई, जोकि होनहार एवं सिफारिश विहीन युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। मोर्चा विभाग द्वारा छले गये युवाओं को न्याय दिलाकर ही दम लेगा। पत्रकार वार्ता में भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।