देहरादून। हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के अन्तर्गत जनपद के ऋषिकेश क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आगमन एवं उनके खान-पान, रहन-सहन के साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज, रेलवे स्टेशन, एसडीएस चिकित्सालय, त्रिवेणी घाट, नेपालीफार्म तथा रायवाला में चल रही विभिन्न गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नटराज में श्रद्धालुओं के लिए रात्रि निवास हेतु बन रहे रैनबसैरे के कार्य को 2 दिन के भीतर पूरा करने के साथ ही वहां पर बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश सम्बन्धित ठेकेदारों को दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को पंहुचे यहां पर यात्रियों के लिए कोविड जांच केन्द्र, डिस्पेंसरी, मोबाईल टायलेट, शौचालय, मूत्रालयों मंे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा अनारक्षित टिकट घर में यात्रियों के रैनबसेरे की व्यवस्था करने के निर्देश स्टेशन प्रभारी को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी सीधे एसडीएस चिकित्सालय पंहुचे यहां पर चल रहे कोविड जांच केन्द्र, बाल रोग, अस्थि रोग, आईसीयू, प्रसूति वार्ड, डेंगूवार्ड व प्राइवेट वार्डों का निरीक्षण कर वहां पर हो रही गन्दगी को दूर करने के साथ ही प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक बेड पर आवश्यक डस्टबीन, फस्र्ट एड के साथ ही पर्दे आदि सुव्यवथित ढंग से लगाने व लिफ्ट को ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए वार्डों में गीजर, पावर हाईडेन्ट चलाने का प्रशिक्षण तथा चिकित्सालय में आने वाले व्यक्तियों हेतु आवश्यक संकेतांक बोर्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान त्रिवेणी घाट पर नगर निगम द्वारा संचलित गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा यहां पर डस्टबीन बढ़ाये जाने, मोबाईल टाॅयलेट लगाने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था बढाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान, जल निगम को पेयजल व्यवस्था तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके उपरान्त नेपाली फार्म में बनाए जा रहे अस्पताल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित चिकित्सकों को पानी, बिजली, शौचालय तथा रोड पर अस्पताल जाने का बोर्ड संकेतांक के रूप में लगाते हुए दो दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने रायवाला में श्रद्धालुओंध्यात्रियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बनाए जा रहे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्सकों को बोर्ड लगाने के अलावा यहां पर कोविड जांच सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए तथा अस्पताल में पेयजल, विद्युत, प्रकाश तथा एसी पडेस्टल फैन लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी ऋषिकेश वरूण चैधरी, नगर आयुक्त नरेन्द्र क्वीराल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप डिमरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एन.एस तोमर, स्टेशन प्रभारी , जल निगम, जल संस्थान के अभियन्ताओं के अलावा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।