रूद्रपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन को मिलें इसके लिये सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विकास योजनओं को धरातल पर उतारे व विकास योजनाओं की मुख्य धरा से अन्तिम छोर के व्यक्ति को जोडे। यह बात सांसद अजय भट्ट ने आज कलक्टेªट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कही। उन्होने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि विधानसभावार जो भी विकास कार्य किये जाते है सम्बन्धित विभाग वहा के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करते हुये क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो से उन्हे अवश्य अवगत कराये ताकि आवश्यकतानुसार विकास कार्यो को धरातल पर उतारा जा सकें। उन्होने मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल योजना, एनएचएआई, एनएच, लोनिवि, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, डिजिटल भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने ने मनरेगा के तहत जनपद में तालाबो को विकसित करने, पुराने अतिक्रमण तालाबो को मुक्त कराने व अब तक किये गये कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि तालाबो की क्या स्थिति है उसकी समीक्षा करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सांसद ने एनएचएआई, एनएच व लोनिवि द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश दिये कि अधुरे कार्यो को जनहित को ध्यान रखते हुये शीघ्र पूरा करें। उन्होने नेपाल व भारत कोरिडोर के निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में मेरे द्वारा स्वंय भी राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर विकास कार्यो में कोई समस्या आ रही है तो वे मुझे तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का निस्तारण शीघ्र किया जा सकें। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि एनएचएआई, एनएच द्वारा किये गये कार्यो का गहनता से देख-भाल करते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कर्यो में जो भी कमियां है उन्होने गम्भीरता से लेते हुये पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जो भी विकास योजनाएं आम जन से जुडी है उन योजनाओं को हम किस तरह से आम जन तक पहुंचाये इस पर विशेष फोकस दिया जाये। उन्होने प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन सडकों का निर्माण हो रहा है उन पर समय व गुणवत्ता का विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होने सडक से जुडे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनके द्वारा सडको का कार्य लम्बित है या किन्ही कारणों से कार्य रूका है वे सूची बनाकर उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि जिस भी कार्यदायी संस्था द्वारा कार्यो में हिला-हवाली की जायेगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि चयनित व्यक्तियों को जल्द से जल्द लाभ दिया जाये तथा इस योजना के तहत जिस आवासो का निर्माण किया जा रहा है उन्हे समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि समीक्षा में जो भी बाते जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याएं बातायी गयी है उनका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि एनएचएआई, एनएच द्वारा किये गये कार्यो का गहनता से देख-भाल करते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कर्यो में जो भी कमियां है उन्होने गम्भीरता से लेते हुये पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखाई देना चाहिये ताकि आम जन को भारत सरकार व राज्य सरकार के विकास योजनाओं का लाभ मिल सकंे। उन्होने कहा कि अधिकारियों को जो आज की बैठक में निर्देश दिये गये है उनका पालन गम्भीरता से करें। उन्होने कहा कि आज जिस प्रकार से मा0 विधायगण व मेयर ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न विकास से जुडे मुद्दो को उठाया है उनका निराकरण करने के लिये अधिकारी गम्भीरता से लें। उन्होने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाते हुये विकास कार्यो को आगे बढाये। उन्होने समीक्षा के दौरान श्रमायुक्त को साईकिल वितरण की अबतक की जांच रिपोर्ट व लाभार्थियों सूची विधानसभावार तैयार कर मा0 विधायको व मुझे भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने काशीपुर में निर्माणाधीन आरओवी के सम्बन्ध में रेलवे विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को कडे निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत वंचित परिवारों को लक्ष्य के सापेक्ष तत्काल कनेक्शन देने व सूची मा0 विधायको व मेयर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने समीक्षा के दौरान सांसद एवं एवं विधायको का आभार व्यक्त किया। उन्होने आवगत कराया कि समय-समय पर प्रत्येक विभाग वार विकास योजनाओं की समीक्षा की जाती है तथा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी दी। उन्होने कहा कि मा0 सांसद द्वारा समीक्षा के दौरान जो भी दिशा-निर्देश दिये गये है उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने मा0 सांसद को आवगत कराया कि जनपद बढते कोरोना के संक्रमण को देखते हुये सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों को संक्रमण को रोकने के लिये जिम्मेदारिया शौपी गयी है। उन्होने कहा सीमाओं पर रैण्डमी चैकिंग की जा रही है। एहतियात के तौर पर जनपद की सरकारी व निजी विद्यालयों को 20 अपै्रल तक बंद किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में आॅक्सीनज वैड, होम आईसोलेशन, त्रिपल सी, पीपी किट, वैक्सीन आदि की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, एनएचएआई के अधिकारी, सहित वर्चुअल के माध्यम से विधायक हरभजन सिंह चीमा, आदेश चैहान, डा0 पे्रम सिंह राणा, मेयर रामपाल सिंह, उषा चैधरी, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।